बनीयप : पूर्वी विक्टोरिया के बनीयप नेशनल पार्क में झाड़ियों में लगी आग से पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. यह पार्क मेलबोर्न शहर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
गौरतलब है कि विक्टोरिया में गर्मी के कहर इस कदर है कि शुक्रवार से ही 25 अलग-अलग जगह आग लग चुकी है. उन में से बीते दिनों 15 बार आग ने पूर्व विक्टोरिया को घेरा है.