दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान : अल्कोहल से कोरोना ठीक होने की फैली अफवाह और मेथानॉल ने ले ली 27 की जान

चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ईरान भी एक है. देश में अफवाह फैल गई कि शराब पीने से नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक हो सकता है, जिसके बाद कोरोना की बजाय मेथानॉल ने 27 लोगों की जानें ले ली.

bootleg-booze-kills-27-in-iran-after-virus-cure-rumours
जहरीली शराब पीने से 27 की मौत

By

Published : Mar 9, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:58 PM IST

तेहरान : ईरान में शराब पीने से नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने की अफवाह फैलने के बाद मेथानॉल का सेवन करने से 27 लोगों की मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति इरना ने सोमवार को यह जानकारी दी.

चीन के बाहर इस घातक विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल है.

इरना ने बताया कि अवैध शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों की मौत उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र में हुई.

गौरतलब है कि ईरान में शराब पीने पर प्रतिबंध है. कुछ गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को ही शराब पीने की छूट है.

खुजेश्तान की राजधानी अहवाज के जुनदीशापुर चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध शराब पीने के बाद 218 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अली अहसानपुर ने कहा, 'इन अफवाहों के बाद लोगों ने जहरीली शराब पी कि कोरोना वायरस के इलाज में यह प्रभावी हो सकता है.'

अलबोर्ज के उप अभियोजक मोहम्मद अघयारी ने इरना से कहा, 'मृतकों ने इस भ्रम में मेथानॉल पी ली कि वे कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और ठीक हो रहे हैं.'

मेथानॉल ज्यादा मात्रा में पी लेने से अंधापन हो सकता है, यकृत को नुकसान हो सकता है और इससे मौत हो सकती है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details