तेहरान : ईरान में शराब पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने की अफवाह फैलने के बाद मेथानॉल का सेवन करने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई है. इस वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 291 हो गई है और इस्लामी गणराज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गई है. यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने यह खबर दी.
चीन के बाहर इस घातक विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित देशों में ईरान भी शामिल है.
समाचार एजेंसी के मुताबिकि, अवैध शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 36 हो गई, जबकि सात लोगों की मौत उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र में हुई. केरमनशाह में एक व्यक्ति की मौत हुई है.