दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अबूधाबी ने साइनोफार्म टीका लेने वालों के लिए बूस्टर खुराक किया अनिवार्य - COVID-19 vaccine in UAE

आबूधाबी में बूस्टर खुराक को लेना अनिवार्य कर दिया है ये नियम उन लोगों पर लागू होगा जिन्होंने, छह महीने पहले साइनोफार्म की खुराक ली थी.

साइनोफार्म टीका
साइनोफार्म टीका

By

Published : Aug 29, 2021, 11:23 PM IST

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी ने चीन द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी टीका साइनोफार्म की खुराक लेने वालों के लिए रविवार को बूस्टर खुराक को अनिवार्य कर दिया है.

यह नियम उन लोगों पर लागू होगा जिन्होंने छह महीने पहले साइनोफार्म की खुराक ली थी और ऐसे लोगों के लिए 20 सितंबर से बूस्टर खुराक देने की शुरुआत होगी. हालांकि, कोविड-19 के अन्य टीके लेने वालों को बूस्टर की जरूरत नहीं होगी.

इसे भी पढे़ें-कोवोवैक्स टीके का बच्चों पर परीक्षण के लिए स्वयंसेवकों की भर्ती शुरू

उल्लेखनीय है कि यूएई दुनिया का पहला देश है जिसने इस साल की शुरुआत में आधिकारिक रूप से बूस्टर खुराक लेने की अनुमति दी थी. उसने यह फैसला साइनोफार्म टीका लेने वालों में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी नहीं बनने की रिपोर्ट के बाद किया था.

इस साल गर्मियों में क्षेत्र में सबसे सख्त पाबंदी लगाने वाले अबूधाबी ने रविवार को अपना रुख और कड़ा कर लिया और शहर के अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने साइनोफार्म टीके की दोनों खुराक ली है, अब वे तीसरी बूस्टर खुराक के बिना मॉल, स्कूल या जिम नहीं जा सकेंगे.


(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details