दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बगदाद के बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट, 30 लोगों की मौत

बगदाद के एक उपनगर को निशाना बनाकर भीड़-भाड़ वाले बाजार में सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

By

Published : Jul 20, 2021, 1:41 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 12:33 PM IST

इराक की राजधानी बगदाद में बम विस्फोट
इराक की राजधानी बगदाद में बम विस्फोट

बगदाद :इराक की सेना ने बताया कि हमला सद्र शहर में वहईलात बाजार में सोमवार को हुआ. दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं.

यह धमाका ईद-उल-अजहा की छुट्टी से एक दिन पहले हुआ है, जब बाजारों में उपहार और सामान खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ रहती है. हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस्लामिक स्टेट संगठन इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है.

सेना के बयान के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सेना ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें :इराक के अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से 64 लोगों की मौत

इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्वी बगदाद से सटे घनी आबादी वाले इलाके में बाजार को बम से निशाना बनाया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 20, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details