बगदादः इराक के पवित्र शहर कर्बला के बाहर यात्रियों से भरी एक मिनी बस में बम धमाका हो गया है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी इराक के सुरक्षा अधिकारियों और सरकारी समाचार एजेंसी ने दी.
इराक में 2017 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की हार की घोषणा हुई. उसके बाद से यह आम नागरिकों पर किए गए अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. समूह के स्लीपर सेल अब भी चरमपंथ फैला रहे हैं और देश भर में छिट-पुट हमलों को अंजाम देते रहते हैं.
बता दें, यह बम धमाका 20 सितबंर की रात में हुआ. जब बस कर्बला से करीब 10 किलोमीटर दूर इराकी सेना की चौकी से गुजर रही थी.