बेरूत : बेरूत के बंदरगाह के नए निदेशक ने कहा है कि यहां अब भी खतरनाक एसिड के 52 कंटेनर मौजूद हैं और एक जर्मन कंपनी उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है. जर्मन कंपनी कॉम्बी लिफ्ट आठ अलग-अलग प्रकारों के एसिड को पैक कर रही है और यूरोपीय मानकों के अनुसार उनके शिपिंग को सुनिश्चित करेगी.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को बानम अल-काइसी को पैन-अरब दैनिक अशर-अल-अस्वत के हवाले से ये जानकारी दी. बंदरगाह पर एसिड की उपस्थिति के बारे में लेबनानी और जर्मन पर्यावरण मंत्रालयों द्वारा जारी रिपोटरें के बाद यह कदम उठाया गया है.
काइसी ने लापरवाही के लिए बंदरगाह पर एसिड की मौजूदगी और उन्हें नष्ट करने या फिर से निर्यात करने के लिए आवश्यक लंबी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि लेबनानी सेना ने लगभग एक सप्ताह में बंदरगाह पर उपलब्ध 10,000 कंटेनरों में से 725 की जांच की है.