तेहरान : ईरान ने कहा है कि अमेरिका को उनका संदेश पहुंच गया है. ईरान ने इस बात पर खुशी जताई कि अमेरिका ने फारस की खाड़ी में अपने व्यवहार में सुधार किया है. फारस की खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका के शीर्ष नौसेना अधिकारी ने भी कहा है कि उनके बल की ईरान के साथ 'असहज स्थिति' पर विराम लगा है.
सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादा ने पत्रकारों से कहा, 'हम खुश हैं कि दूसरे पक्ष को संदेश पहुंच गया है और उसने अपने बर्ताव में सुधार किया है.'
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 'तनाव का मुख्य स्रोत' अमेरिका की सेना है और ईरानी बलों ने हमेशा पेशेवर तरीके से काम किया है.