रियाद : ऐसा लगता है कि सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सुधारने के मूड में नहीं है. पाक की मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक करना चाहते थे. हालांकि उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है.
हालांकि, बाजवा सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान और सऊदी अरब के सैन्य प्रमुख जनरल फय्यद बिन हामिद अल-रूवैली से मुलाकात करने में कामयाब रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजवा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख जनरल फैज हमीद के साथ सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे थे. बाजवा की यात्रा की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सऊदी अरब द्वारा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का रूख खारिज किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है.
पाकिस्तान ने कश्मीर विषय पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने का बार-बार अनुरोध किया. लेकिन, संगठन ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद खफा होकर पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह मुद्दे पर अलग से बैठक बुला सकता है .