दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिणी यमन में अल कायदा के हमले में कम से कम 19 सैनिक की मौत - yemen attack

यमन के अदन में शुक्रवार को हुए हमले में 19 जवान मारे गए.हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था.

दक्षिणी यमन में अल कायदा का हमला

By

Published : Aug 3, 2019, 8:30 AM IST

अदन: सेना के सैन्य अड्डे पर शुक्रवार को अलकायदा के हमलावरों की गोलीबारी कर दी जिसमें 19 सैनिकों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने अबयान प्रांत के अल महफाद सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और सैन्य अभियान से पहले घंटों तक वहीं छिपे रहे.

एक सरकारी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, अलकायदा बंदूकधारियों ने अदन में [गुरुवार को] जो हुआ उसका फायदा उठाया और अल-महफ़द बेस पर हमला किया.

आप को बता दें,गुरुवार को दक्षिणी बंदरगाह के शहर अदन में दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए.

पढ़ें-यमन के अदन में मिसाइल हमला, 49 लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, एक सैन्य शिविर के खिलाफ हौथी विद्रोहियों द्वारा किए गए एक मिसाइल हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए.

पहले हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए.ISIS ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details