दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

त्रिपोली सैन्य स्कूल पर हवाई हमले में 28 की मौत : मंत्रालय - airstrike on tripoli

लीबिया के त्रिपोली में हुए हवाई हमले में करीब 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी घायल हैं. वहीं अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 5, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 9:56 AM IST

त्रिपोली : लीबिया के त्रिपोली में सैन्य सरकारी स्कूल पर हुए हवाई हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हमले में करीब दर्जनभर ये ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मंत्रालय के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है.

गवर्नमेंट नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल-हाशमी ने कहा, 'त्रिपोली के सैन्य स्कूल पर हवाई हमले में 28 कैडेट मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.'

गौरतलब है कि यह हमला उस समय हुआ, जब कैडेट्स सोने के लिए अपने कमरे में जाने से पहले ग्राउंड में एकत्र हुए थे. बता दें, यह सैन्य स्कूल लिबिया के रिहायशी इलाके अल-हदबा-अल-खद्रा में है.

जीएनए स्वास्थ्य मंत्रालय ने रक्तदाताओं से अस्पताल जाकर रक्त दान करने की अपली की है. इसके साथ ही घायलों की मदद करने की भी अपील की.

पढ़ें- इराक पर अमेरिका का दूसरे दिन भी हवाई हमला, पांच लोगों की मौत

जानकारी के लिए बता दें, दक्षिणी त्रिपोली में पिछले अप्रैल से यह खूंखार लड़ाई जारी है, जब मिलिट्री के खलीफा हफ्तार ने जीएन के खिलाफ जंग छेड़ दी थी.

जीएनए ने फेसबुक पर घायलों की फोटो पोस्ट करते हुए इस हमले के लिए हफ्तार के वफादारों को जिम्मेदार ठहराया है. हांलाकि, हफ्तार की सेना के किसी सदस्य ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अप्रैल से शुरू हुई जंग में अब तक 280 नागरिक दो हजार से ज्यादा जवान और मारे गए हैं. वहीं एक लाख 46 हजार लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं.

Last Updated : Jan 5, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details