काबुल : अफगानिस्तान में जारी आंशिक संघर्ष विराम और जल्द ही अमेरिका और तालिबान के बीच समझौते की बढ़ती संभावनाओं के बीच सालों से युद्ध का दंश झेल रहे अफगान नागरिक अब युद्ध खत्म होने के सपने देख रहे हैं.
काबुल निवासियों ने अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों, अफगान बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच पिछले सप्ताह हिंसा में कमी की घोषणा का स्वागत किया है.
उम्मीद है कि शुक्रवार को लागू हुए समझौते से अफगानिस्तान में जारी हिंसक घटानाओं में कमी आएगी. इनमें इसमें तालिबान, अफगान और अमेरिकी सेना के बीच हो रहे हमलों में कमी आएगी.
यदि इसे सफलतापूर्वक लागू किया जाता है तो 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह समझौता प्रभाव में आ जाएगा. जिससे 18 साल से चल रहा युद्ध खत्म हो जाएगा और साथ ही अंतर-अफगान वार्ता और अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा.