अंकारा :तुर्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के संबंध में देश में बनाए गए कानून का पालन नहीं करने पर मंगलवार को ट्विटर और पिंटरेस्ट पर विज्ञापन प्रतिबंध लगा दिया है. नए कानून के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए देश में विधिक प्रतिनिधि नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि उनके प्लेटफॉर्म पर साझा की गई सामग्री के संबंध में शिकायतों का निस्तारण किया जा सके.
मानवाधिकार संगठन और मीडिया स्वतंत्रता समूह इस कानून को सेंसरशिप बता रहे हैं. जो भी कंपनियां आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त करने से इनकार कर रही हैं, उन सभी पर जुर्माना लगाया जाएगा. उनके विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगेगा और उनका बैंडविड्थ भी कम किया जा सकता है, जिसके कारण प्लेटफॉर्म का उपयोग करना बहुत ही धीमा हो जाएगा. गौरतलब है कि लिंकडइन, यूट्यूब, टिकटॉक, डेलीमोशन और रूसी सोशल मीडिया साइट वीकोंताक्ते के बाद सोमवार को फेसबुक ने भी कहा कि उसने तुर्की में विधिक प्रतिनिधि की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कारण फेसबुक के विज्ञापनों पर प्रतिबंध नहीं लगा है.