दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PM मोदी और सुषमा स्वराज से मिले सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री - औआईसी

PM मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री, जानें यात्रा का मकसद

अदेल अल जुबैर और सुषमा स्वराज

By

Published : Mar 11, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली: इस्लामाबाद के दौरे के कुछ दिन बाद सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबैर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की. सोमवार को दोनों के बीच आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग प्रगाढ़ करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर गहन बातचीत हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबैर से बातचीत की. सऊदी के क्राउन प्रिंस के हालिया भारत दौरे के बाद उनके दौरे के दौरान आतंकवाद से मुकाबले के लिए सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

पता चला है कि पुलवामा हमले के पश्चात पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर भारत के हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का मुद्दा भी बैठक के दौरान उठा.

अधिकारियों ने बताया कि जुबैर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी वार्ता की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.

जुबैर के साथ मुलाकात में स्वराज ने सीमा पार से आतंकवाद के मुद्दे और पाकिस्तान पर अपनी सरजमीं पर आतंकी ढांचे को खत्म करने के वास्ते कदम उठाने के लिए दबाव बनाने को भी कहा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details