दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओमान के सुल्तान का निधन, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित - अरब में सबसे लंबे समय तक शासन

शुक्रवार देर रात ओमान के सुल्तान का निधन हो गया. राज्य मीडिया ने मौत का कारण बताए बिना यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है. पढ़ें पूरी खबर...

according to  state media oman sultan qaboos bin said has died
ओमान के सुल्तान का निधन

By

Published : Jan 11, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:01 AM IST

मस्कट : आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान के निधन पर शोक जताया है. इसके साथ ही उन्हें क्षेत्रीय शांति का प्रतीक बताया.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया.'

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे और उन्होंने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई.

इससे पहले राजशाही ने एक बयान में कहा, 'गहरे दुख के साथ... राजशाही ने महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद को खो दिया है, जिनका शुक्रवार को निधन हो गया.'

पढ़ें : 11 जनवरी : तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का ताशकंद में निधन

काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे. वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे.

उन्होंने अपना कोई घोषित वारिस नहीं छोड़ा है. वह अविवाहित थे और उनकी कोई संतान या भाई नहीं हैं.

ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी जगह कौन लेगा. ओमानी संविधान के मुताबिक सिंहासन खाली होने के तीन दिन के भीतर शाही परिवार को उत्तराधिकारी का ऐलान करना जरूरी है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details