रामल्लाह : फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestinian President Mahmoud Abbas)ने अपने निवर्तमान इजराइली समकक्ष रूवेन रिवलिन (Reuven Rivlin)के साथ फोन पर बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जल्द ही शांति स्थापित हो जाएगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिवलिन ने मंगलवार को फोन करने पर अब्बास को धन्यवाद दिया.
आधिकारिक मीडिया ने बातचीत का विवरण नहीं दिया.
इजरायल रेडियो ने बताया, फोन कॉल का समन्वय फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजराइली सरकार के समन्वयक घासन एलियन द्वारा किया गया था.
अमेरिका द्वारा बिना कोई ठोस प्रगति किए नौ महीने तक शांति वार्ता प्रायोजित करने के बाद अप्रैल 2014 से इजरायल-फिलिस्तीनी शांति प्रक्रिया रुकी हुई है.