दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी की मौत - जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन

ईरान के खुजेस्तान प्रांत में लगातार छह दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं. यह प्रांत जातीय अरब नागरिकों का गढ़ है ,जो ईरान के शिया धर्मतंत्र द्वारा भेदभाव की शिकायत करते हैं. पानी की कमी को लेकर पहले भी ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं. देश में कई हफ्तों से पानी की कमी है जिसे प्राधिकारियों ने गंभीर सूखा बताया है.

ईरान
ईरान

By

Published : Jul 21, 2021, 2:58 PM IST

दुबई : ईरान (Iran) के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पानी की कमी (insufficiency of water) को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच हिंसा (violence between demonstrations) में एक पुलिस अधिकारी की मौत (police officer death) हो गयी. सरकारी मीडिया ने आज (बुधवार) यह जानकारी दी.

इसके साथ ही हिंसा में अब तक कम से कम दो लोग मारे जा चुके हैं. सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, माहशर शहर में गोलीबारी में एक अधिकारी मारा गया और एक अन्य को पैर में गोली लगी है.

खबर में मौत के लिए 'दंगाइयों' को जिम्मेदार ठहराया गया. प्रदर्शनों में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया है. ईरान ने सुरक्षाबलों की भारी कार्रवाई के बीच हुई मौतों के लिए पहले भी प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

पढ़ें-मध्य चीन में भारी बारिश और बाढ़ से 13 लोगों की मौत

ईरान के तेल संपन्न खुजेस्तान प्रांत में लगातार छह दिनों से प्रदर्शन (protest for six days) हो रहे हैं. यह प्रांत जातीय अरब नागरिकों का गढ़ है जो ईरान के शिया धर्मतंत्र द्वारा भेदभाव की शिकायत करते हैं.

पानी की कमी को लेकर पहले भी ईरान में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं. देश में कई हफ्तों से पानी की कमी है जिसे प्राधिकारियों ने गंभीर सूखा बताया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details