तेहरान : संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी है कि ईरान में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बुशहर में भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई.
4.9 की तीव्रता के भूकंप से सहमा ईरान - earthquake struck near Iran
ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 4.9 की तीव्रता का यह भूकंप ईरान के बुशहर में आया.
4.9 की तीव्रता के भूकंप से सहमा ईरान
गौरतलब है कि 4.5 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र ईरान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र के नजदीक था.
ईरान नें कुछ समय से हालात काफी बिगड़े हुए हैं.
Last Updated : Jan 8, 2020, 2:30 PM IST