तेहरान : बुधवार को ईरान के बुशहर बंदरगाह में कम से कम सात जहाजों में रहस्यमय आग लग गई. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आग लगने का कारण भी पता नहीं चल पाया है.
इस आग से ईरान के जल क्षेत्र के पास स्थित कुछ स्थानों पर भी विस्फोट हुए हैं. इन विस्फोटों में किसी के घायल होने व मरने की सूचना नहीं मिली है.
बता दें कि इससे पहले ईरानी राजधानी में क्लीनिक में हुए गैस विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें :इजराइली हमले में क्षतिग्रस्त परमाणु स्थल नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था : ईरान
वहीं कुछ दिन पहले ईरान के नतांज भूमिगत परमाणु केंद्र में भी विस्फोट हुआ था. वहीं मई में ओमान की खाड़ी में चल रहे सैन्य अभ्यास में एक ईरानी युद्धपोत गलती से मिसाइल का निशाना बन गया था. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी.