सना : यमन सरकार की सेना और हूती विद्रोही तेल समृद्ध प्रांत मारिब में आमने-सामने हुए. इस खूनी संघर्ष में कम से कम 44 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि हूती लड़ाकों ने पश्चिमी मारिब में सरकार समर्थक बलों की कई साइटों पर विभिन्न दिशाओं से बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सरकार समर्थक स्थानीय आदिवासी भी हूती हमलावरों के साथ सशस्त्र संघर्ष में शामिल थे. हमलावरों ने इन लोगों पर तोप से हमले किए.
पढ़ें-काबुल स्कूल बम धमाका : मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हुई
अधिकारी के अनुसार, संघर्ष में 27 हूती लड़ाकों और 17 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए है. सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के युद्धक विमानों ने हवाई हमले की एक श्रृंखला को अंजाम दिया और मारिब के पास हूती समूह के सैन्य ठिकानों पर हमले किए.
विभिन्न यमनी क्षेत्रों में लड़ाई जारी है. क्योंकि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शक्तियां अभी भी लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष को समाप्त करने और अरब देश में स्थायी शांति प्राप्त करने के प्रयास कर रही हैं.