इस्तांबुल :तुर्की के तटीय क्षेत्र में भीषण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. देश के आपात एवं आपदा एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
काला सागर के बार्टिन, कस्तामोनु और सिनोप प्रांतों में बुधवार को बाढ़ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम पांच पुलों को नुकसान पहुंचा. बाढ़ में कई कारें बह गईं और कई सड़कों से संपर्क टूट गया. तुर्की की आपदा एजेंसी एएफएडी ने बताया कि कस्तामोनु में 34 लोगों की मौत हुई है और सिनोप में छह लोग मारे गए हैं.
एजेंसी ने बताया कि सिनोप में नौ लोग अब भी अस्पताल में हैं और एक बार्टिन प्रांत में एक व्यक्ति लापता है. लेकिन कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैकड़ों लोग लापता हैं. विपक्ष के एक सांसद ने भी यही बयान दिया है.