दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यमन : हिंसक हड़प में मारे गए 200 से ज्यादा लड़ाके - 200 fighters killed in clashes in Yemen

यमन के मारिब प्रांत में फौज और हूती विद्रोहियों के बीच हुई हालिया हिंसक झड़पों में कम से कम 200 लड़ाके मारे गये हैं. अधिकारियों ने कहा कि झड़प में सैकड़ों अन्य घायल भी हुए हैं.

हिंसक हड़प
हिंसक हड़प

By

Published : Nov 4, 2021, 10:44 PM IST

सना : यमन की सरकारी फौज और हूती विद्रोहियों के बीच पिछले दो दिनों में मारिब प्रांत में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 200 लड़ाके मारे गये हैं. दोनों पक्षों के सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

नाम उजागर न करने की शर्त पर उन्होंने कहा कि हूती विद्रोहियों के लड़ाके अधिक संख्या में मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि झड़प में सैकड़ों अन्य घायल भी हुए हैं.

कई वर्षों से हूती विद्रोही यमन के उत्तरी हिस्से में मारिब पर पूरी तरह से नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वहां प्रचुर मात्रा में तेल उपलब्ध है.

ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोहियों की हाल के हफ्तों में तेल समृद्ध प्रांत मारिब में पकड़ मजबूत हुई है. साथ ही पड़ोसी ने सऊदी अरब पर यमन से हमले भी बढ़ रहे हैं.

बता दें, सऊदी अरब युद्धग्रस्त यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है.

हाल के दिनों में, हूती विद्रोही मारिब प्रांत की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तक, हूती विद्रोही मारिब शहर के पश्चिम में 30 मील (लगभग 48 किलोमीटर) से भी कम दूरी पर सिरवाह जिले तक पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें-यमन में कार बम धमाका, छह लोगों की मौत

यमन साल 2014 से गृहयुद्ध से जूझ रहा है, जब हूती विद्रोहियों ने देश की राजधानी सना और उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन सरकार के प्रधानमंत्री को देश से भागना पड़ा था.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details