रियाद : सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि यमन से भेजे गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर सोमवार को विभिन्न देशों के 16 लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी ने यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि बम से लदे ड्रोन का निशाना यमन के साथ लगती सीमा के पास सऊदी शहर जिज़ान में किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डा था. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है.
इससे पहले 2021 में भी सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर बम से लदा ड्रोन टकराने से आठ लोग घायल हो गए थे और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा था. इस हमले के लिए यमन के इरान समर्थित हूदी विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया था. हवाई अड्डे पर पिछले हमले में बैलेस्टिक मिसाइल के छर्रे बिखरे नजर आये थे किंतु कोई हताहत नहीं हुआ था.