दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल : अस्पताल पर आंतकी हमला, दो नवजात शिशुओं समेत 14 की मौत - प्रसूति अस्पताल पर हमला

काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक मातृत्व अस्पताल में बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. तत्कालक नवजात शिशुओं और उनकी मांओं को सुरक्षि जगह पहुंचाया गया. इस हमले में दो नवजात शिशुओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई.

Terrorists attack in  Afghanistan
अस्पताल पर आतंकवादियों ने किया हमला

By

Published : May 13, 2020, 7:27 AM IST

Updated : May 13, 2020, 7:39 AM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में आतंकवादियों ने एक प्रसूति अस्पताल पर हमला कर दिया जिससे दो नवजात शिशुओं समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने जो तस्वीर जारी की है उसके अनुसार अफगानिस्तान सुरक्षा बलों ने अस्पताल से कई बच्चों एवं उनकी मांओं को सुरक्षित निकाल लिया है।इससे पहले दिन में हिंसा की आंच ने काबुल से आगे भी अन्य स्थानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस्लामिक स्टेट के प्रभुत्व वाले नानगरहर प्रांत में एक अंत्येष्टि कार्यक्रम में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर कम से कम 21 लोगों की हत्या कर दी जबकि इस घटना में 55 अन्य घायल हो गए.

पूर्वी खोस्त प्रांत में एक अन्य घटना में एक बाजार में लगाए गए बम के फटने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए.काबुल में हुए हमले के बाद आसमान में अस्पताल के उपर काले धुएं का गुबार देखा गया.आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरीन ने कहा कि इमारत से 100 माताओं एवं बच्चों को निकाल लिया गया है।उन्होंने बताया कि हमले में 15 अन्य घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं, पुरूष और बच्चे शामिल हैं.

तीन विदेशी नागरिकों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेशी नागरिकों के बारे में प्रवक्ता ने कोई जानकारी नहीं दी है।काबुल में हुए इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, जहां आईएस एवं तालिबान दोनों आतंकवादी संगठन अफगान सैन्य एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं.

पढ़ें-दुनिया देख चुकी है अनेक महामारियां, क्वारंटाइन का भी है इतिहास

Last Updated : May 13, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details