दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 10 की मौत, 13 घायल - ईरान में ट्रक ने बस को मारी टक्कर

ईरान की राजधानी तेहरान में एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी.

Bus collides with truck in Iran
ईरान में ट्रक ने बस को मारी टक्कर

By

Published : Dec 25, 2021, 4:50 PM IST

तेहरान: दक्षिण-पश्चिम ईरान में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक मजदूरों को ले जा रही ट्रक मिनी बस से टकरा गई. हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी.

आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रक ने खुजेस्तान प्रांत में खुर्रमशहर को अहवाज शहर से जोड़ने वाली सड़क पर मजदूरों को ले जा रही मिनी बस में टक्कर मार दी.

एजेंसी ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक और मिनी बस में सवार नौ मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे की वजह से तेज गति से आ रही तीन कार भी बस से टकरा गई. इस घटना में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम द्व्रारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details