दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जिनपिंग बोले- अमेरिका, चीन के लिए एक-दूसरे से मुंह मोड़ना 'कोई विकल्प नहीं' - बाइडेन शिखर सम्मेलन शी जिनपिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. summit between Biden and Xi Jinping

Xi says 'not an option' for US, China to turn their backs on each other
जिनपिंग ने कहा, अमेरिका, चीन के लिए एक-दूसरे से मुंह मोड़ना 'कोई विकल्प नहीं'

By ANI

Published : Nov 16, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 8:36 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साल में पहली बार आमने-सामने की मुलाकात बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में की. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के मौके पर आयोजित शिखर सम्मेलन में अमेरिका और चीन के बीच निरंतर तनाव के बीच उच्च स्तरीय संचार बढ़ाने के प्रयास किया गया.

बाइडेन ने शिखर सम्मेलन की शुरुआत में कहा,'मुझे लगता है कि यह सर्वोपरि है कि बिना किसी गलतफहमी के आप और मैं एक दूसरे को स्पष्ट रूप से समझें. जिनपिंग मंगलवार (स्थानीय समय) पर अमेरिका पहुंचे और एक अज्ञात स्थान पर होने वाली बैठक में शामिल हुए. एक साल में दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात और छह साल में जिनपिंग की अमेरिका की पहली यात्रा थी.

जिनपिंग ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, 'चीन और अमेरिका जैसे दो बड़े देशों के लिए एक-दूसरे से मुंह मोड़ना कोई विकल्प नहीं है.' दोनों देशों की सफलता के लिए पृथ्वी ग्रह काफी बड़ा है. यह उच्च-स्तरीय बैठक बाइडेन और जिनपिंग के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में कार्य करती है, जिसका उद्देश्य वैश्विक अशांति के बीच दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को संबोधित करना है.

महीनों के टकराव के बावजूद इस तथ्य को कि बैठक हुई, व्हाइट हाउस के सहयोगियों द्वारा एक सकारात्मक संकेत माना गया. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक में एशिया से आने वाली फेंटेनाइल आपूर्ति और सैन्य संचार की कमी जैसे कठिन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस शिखर सम्मेलन के साथ राष्ट्रपति बाइडेन का लक्ष्य चीन के जिनपिंग के साथ संचार बहाल करना है.

ये भी पढ़ें-बाइडेन-शी की मुलाकात के नतीजों पर भारत की करीब से नजर : USISPF सीईओ अघी

बाइडेन ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा संघर्ष की ओर नहीं झुक सकती और उन्होंने कहा कि शी के साथ उनकी पिछली बैठकें स्पष्ट, सीधी और उपयोगी रही थीं. हमेशा की तरह आमने-सामने की चर्चा का कोई विकल्प नहीं है. बाइडेन ने कहा, 'मैंने हमेशा हमारी चर्चाओं को सीधा और स्पष्ट पाया है.' बाइडेन ने कहा कि नेताओं की अपनी आबादी के प्रति एक साथ काम करने की जिम्मेदारी है, जिसमें जलवायु परिवर्तन, नशीले पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करना और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मुद्दे शामिल हैं.

Last Updated : Nov 16, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details