नई दिल्ली : काला सागर में युद्धपोत मोस्कवा के डूबने के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज करने की चेतावनी दी है, और ऐलान कर दिया है कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया है. बता दें कि मोस्कवा यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान में शामिल रूस का प्रमुख युद्धपोत था. बीते दिनों काला सागर बेड़े में स्थित मोस्कवा में विस्फोट हो गया था, जिसके बाद यह डूब गया. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि यूक्रेनी बलों ने मोस्कवा पर मिसाइल से हमला किया था. वहीं, यूक्रेन की सेना ने रूस में घुसकर ब्रांस्क में हवाई हमले किए, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं और लगभग 100 आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले के बाद रूसी अधिकारियों ने यह धमकी दी है.
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि दो यूक्रेनी नेप्च्यून मिसाइल (Ukrainian Neptune missiles) ने काला सागर में रूस के प्रमुख युद्धपोत मोस्कवा को टारगेट किया था, इसमें कई सैनिक हताहत हुए. हालांकि, मॉस्को का कहना है कि दुर्घटनावश आग लगने के कारण मोस्कवा में विस्फोट हो गया था और बाद तूफानी लहरों के कारण यह समुद्र में डूब गया.
काला सागर में रूसी बेड़े ने बंदरगाह शहर मारियुपोल को घेर लिया है और शहर पर हमले जारी हैं. रूसी अधिकारियों का कहना है कि मारियुपोल रूस के पूर्ण नियंत्रण में है, हालांकि यूक्रेन के लड़ाके अभी भी शहर के किले जैसे स्टीलवर्क्स में छिपे हुए हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, मॉस्को ने अमेरिका और नाटो को 'सबसे संवेदनशील' हथियार भेजने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि हथियारों की सप्लाई स्थिति को और जटिल बना रही है. इसके अप्रत्याशित परिणाम सामने आ सकते हैं.