बीजिंग : वर्ष 2023 विश्व यातायात महासभा 14 जून को मध्य चीन के वुहान शहर में उद्घाटित होगी, जो चार दिन तक चलेगी. इस साल इस महासभा का मुख्य विषय है कि सृजन, कम कार्बन, स्मार्ट, शेयरिंग और अधिक सतत यातायात ।30 से अधिक देशों के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि यातायात जगत के इस भव्य समारोह में भाग लेंगे. यह महासभा चीनी विज्ञान व प्रौद्योगिकी एसोसिएशन, चीनी यातायात मंत्रालय, चीनी इंजीनियरिंग अकादमी और हुपेइ प्रांत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है.
चीनी विज्ञान व प्रौद्योगिकी एसोसिएशन के सृजन विभाग के उप प्रमुख शु होंगक्वांग ने हाल ही में एक न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि वर्तमान साल की विश्व यातायात महासभा में छ:मुख्य गतिविधियां की जाएंगी, जिनमें उद्घाटन समारोह यानी नेट रिपोर्टिंग बैठक, बेल्ट एंड रोड पहल अंतरराष्ट्रीय यातायात संगोष्ठी, उपमंच,यातायात विज्ञान व तकनीक मेला, पुल डिजाइन पर विश्वविद्यार्थी प्रतियोगिता और नयी तकनीकों का लोकार्पण शामिल होंगे.
शु होंगक्वांग ने बताया कि वर्ष 2023 विश्व यातायात महासभा की चार बड़ी विशेषताएं हैं. पहला, यह महासभा अकादमिक अध्ययन और तकनीकों के व्यावहारिक प्रयोग को जोड़कर संयुक्त राष्ट्र 2030 सतत विकास एजेंडा में यातायात संबंधी विभिन्न लक्ष्यों पर विचार विमर्श करेगी ताकि वैश्विक निरंतर यातायात विकास के लिए चीनी बुद्धिमता व चीनी योजना प्रदान की जाए. दूसरा,यातायात विकास में बेल्ट एंड रोड देशों व क्षेत्रों की बीच ठोस सहयोग को बढ़ाया जाएगा, जैसे यातायात बुनियादी संस्थापनों के अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का डॉकिंग, अंतरराष्ट्रीय यातायात का सरलीकरण,आपात सार्वजनिक संकट का निपटारा और इत्यादि.