न्यूयॉर्क: अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में भारतीय मूल का एक दंपति और उनकी किशोर बेटी अपने आलीशान घर में मृत पाए गए हैं. यह मामला प्रत्यक्ष तौर पर घरेलू हिंसा से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. नॉरफॉक जिले के अटॉर्नी (डीए) माइकल मॉरिससे ने बृहस्पतिवार को बताया कि राकेश कमल (57), उनकी पत्नी टीना (54) और उनकी बेटी एरियाना (18) के शव शाम लगभग साढ़े सात बजे डोवर स्थित उनके आवास में पाए गए.
अमेरिका में भारतीय मूल का दंपति, बेटी मृत मिले, घरेलू हिंसा का संदेह - अमेरिका भारतीय दंपति मौत
Indian origin dead US: अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में भारतीय मूल के तीन लोग अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस को आशंका है कि घरेलू हिंसा में उनकी मौत हुई है.
By PTI
Published : Dec 30, 2023, 1:59 PM IST
मैसाच्युसेट्स की राजधानी बोस्टन शहर से डोवर लगभग 32 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है. टीना और उनके पति पहले एडुनोवा नाम की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी चलाते थे जो बाद में बंद हो गई थी. जिले के अटॉर्नी ने घटना को 'घरेलू हिंसा' करार दिया और कहा कि कमल के शव के पास एक बंदूक मिली. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के अनुसार, उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि क्या परिवार के तीनों सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई थी और इसे किसने अंजाम दिया.
मॉरिससे ने कहा कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या इस पर कुछ कहने से पहले वह चिकित्सकीय जांच ने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। जांच के परिणाम जल्द आने की उम्मीद है। दंपति हाल के वर्षों में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा था. उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी संवेदना पूरे कमल परिवार के साथ है.' दस्तावेजों के अनुसार दंपति की कंपनी वर्ष 2016 में शुरू हुई थी लेकिन दिसंबर 2021 में यह बंद हो गई. टीना कमल को एडुनोवा की वेबसाइट पर कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी बताया गया है. इसमें उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा बताया गया था.