तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को खत्म करने के अपने इरादे को दोहराया है. उन्होंने मंगलवार को विदेशी मीडिया के लिए एक बयान जारी किया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने के लक्ष्य के साथ युद्ध के बीच में है. उन्होंने कहा कि इजरायल यह काम 'व्यवस्थित तरीके से' कर रहा है.
इससे पहले उन्होंने अपने कैबिनेट के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक की शुरुआत में कहा कि हम युद्ध के बीच में हैं. हमने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट करने का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किया है. हम इसे व्यवस्थित रूप से कर रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में अपनी जमीनी घुसपैठ का विस्तार किया है.
उन्होंने कहा कि पहला अवरोधक चरण खत्म हो गया है. दूसरे चरण में हम हवाई हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमले का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी के अंदर अपनी जमीनी हमले तेज कर दिये हैं. इजरायली पीएम ने बताया कि आईडीएफ बहुत ही सोच-समझ कर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली, व्यवस्थित कदम उठाते हुए हम कदम-दर-कदम प्रगति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इजराइल उत्तरी मोर्चे पर सक्रिय प्रतिरोध के लिए काम कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं दोहराता हूं कि यदि आप अभियान में पूरी तरह से (हमास के पक्ष में) हस्तक्षेप करने का निर्णय लेते हैं. आप अपने जीवन की गलती कर रहे होंगे. आपको ऐसा झटका मिलेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.