वाशिंगटन डीसी: वैगनर विद्रोह के बाद अमेरिका ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व को सीधे चुनौती मिलना एक नई बात है. अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि यह पहली बार है जब येवगेनी प्रिगोझिन ने रूस के खिलाफ बगावत की बात कही है. इसके पहले किसी भी रूसी अधिकारी ने ऐसा नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा कि पिछले हफ्ते क्या हुआ. यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है.
मिलर ने सोमवार को कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन और पुतिन के बीच समझौता जरूर हो गया है लेकिन उनको लगता है कि स्थिति अभी सुधरी नहीं है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ब्लिंकन ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए G7 के नेताओं के साथ-साथ तुर्की और पोलैंड के नेताओं से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि हमने आज अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ चर्चा की है. यूक्रेन के लिए हमारा दृढ़ समर्थन बना रहेगा, चाहे रूस में कुछ भी हो जाए.