दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राष्ट्रपति चुनाव: 'हिंदू आस्था की वजह से रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हुआ हूं'

भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा है कि हिंदू आस्था ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की स्वतंत्रता और प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह उन मूल्यों को बढ़ावा देंगे. Hindu faith gives him freedom, Vivek Ramaswamy news, us election.

Vivek Ramaswamy
विवेक रामास्वामी

By PTI

Published : Nov 19, 2023, 9:18 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने कहा है कि हिंदू आस्था ने उन्हें इस दौड़ में शामिल होने की स्वतंत्रता और प्रेरणा दी है.

उन्होंने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो वह उन मूल्यों को बढ़ावा देंगे, जो किसी एक धर्म तक सीमित नहीं हैं और अमेरिका में धार्मिक आस्था, परिवार, कड़ी मेहनत और देशभक्ति के मूल्यों को मजबूत बनाएंगे.

रामास्वामी ने शनिवार को आयोजित 'द फैमिली लीडर फोरम' कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की. प्रौद्योगिकी उद्यमी रामास्वामी (38) ने कार्यक्रम के दौरान ईसाई लोगों के सामने अपनी हिंदू आस्था के बारे में बात की और बताया कि कैसे इसने उनमें ईसाई धर्म के समान मूल्य पैदा किए हैं.

रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल रामास्वामी ने कहा, 'मेरी आस्था ही मुझे आजादी देती है...मेरी आस्था ही है जिससे प्रेरित होकर मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हुआ हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं. मेरा मानना ​​है कि ईश्वर पर विश्वास एक सत्य है. ईश्वर ने हमें यहां एक उद्देश्य से भेजा है. ईश्वर के उद्देश्य को साकार करना हमारा कर्तव्य है. हमारे धर्म की एक मूल बात यह है कि ईश्वर हम सभी में निवास करता है.'

ये भी पढ़ें

Ramaswamy Vs Haley : टिकटॉक के इस्तेमाल पर हेली ने रमास्वामी को लगाई फटकार, कह दी बड़ी बात


ABOUT THE AUTHOR

...view details