पेरिस:पश्चिमी पेरिस के उपनगर नैनटेरे में चार दिन पहले एक पुलिस अधिकारी द्वारा 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है और देश भर में 667 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने दी. मंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा, 'कल रात, हमारे पुलिस अधिकारियों और अग्निशामकों ने बहादुरी से एक बार फिर हिंसा का सामना किया.' उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने देश भर में 667 लोगों को गिरफ्तार किया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इले-डी-फ्रांस क्षेत्र में रात भर में 307 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया. मंत्री ने यह भी कहा कि इस दौरान 249 पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को देश भर में करीब 40,000 पुलिस बल तैनात किए गए, इनमें पेरिस में तैनात 5,000 पुलिस बल भी शामिल हैं.