दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तीन बेटी, दो बेटे, पत्नी और सास की हत्या कर खुद को मारी गोली - तीन बेटी दो बेटे पत्नी और सास की हत्या

अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां एक वयक्ति ने अपने ही परिवार के सात सदस्यों को गोली मार दी, उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. मरने वालों में उसकी तीन बेटियां, दो बेटे, पत्नी और सास शामिल हैं.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jan 6, 2023, 12:21 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के यूटा राज्य में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों सहित परिवार के सात अन्य सदस्यों को अपने घर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी अमेरिकी राज्य आयरन काउंटी के इनोच में बुधवार को एक घर के अंदर आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हनोक यूटा की राजधानी साल्ट लेक सिटी से लगभग 400 किमी दक्षिण में है.

पुलिस की प्राथमिक जांच में गोली मारने वाले की पहचान माइकल हाइट के रूप में हुई है. सात अन्य मृतकों की पहचान हाइट की पत्नी, तौशा हाइट, हाइट की सास गेल अर्ल, दंपति के पांच बच्चे तीन बेटी व दो बेटों के रूप में हुई है.

आयरन काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने माता-पिता को भेजे गए एक पत्र में कहा कि हनोक में रहने वाले एक परिवार के आठ सदस्यों की हमारे स्कूल के पांच छात्रों के साथ मौत हो गई. यूटा के गवर्नर स्पेंसर जे. कॉक्स ने बुधवार रात ट्वीट किया, इस मूर्खतापूर्ण हिंसा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. कृपया हनोक समुदाय को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें. व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान में कहा, राष्ट्रपति और प्रथम महिला इस दुखद घटना से शोक संतप्त हैं. अमेरिका में 2022 में गोलीबारी की घटनाओं में 6 हजार से अधिक बच्चे और किशोर घायल हुए या मारे गए.

यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने इस संवेदनहीन हिंसा पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की. राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने भी घटना को दुखद गोलीबारी बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.व्हाइट हाउस के प्रवक्ता काराइन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा, "सैंडी हुक त्रासदी के 10 साल पूरे होने के एक महीने से भी कम समय में, एक और सामूहिक गोलीबारी ने हनोक शहर में पांच और बच्चों की जान ले ली है."मेयर चेस्टनट ने कहा कि हम उनके बहुत आभारी हैं जो इस समय हमारे साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें :बाइडेन प्रशासन का एच-1बी वीजा के लिए शुल्क में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

(एक्सट्रा इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details