तेल अवीव : एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार के 'दिन गिनती के बचे हैं' और कहा कि उनके हाथों पर 'अमेरिकी खून' लगा है. अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार- US NSA जेक सुलिवन की इजरायल में बैठकों पर गुरुवार रात यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. हालांकि इजरायली नेताओं ने आतंकवादी नेता के खिलाफ ऐसी धमकियां दी हैं, लेकिन यह पहली बार है कि किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने सिनवार का जिक्र करते हुए टिप्पणी की है.
अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुझे भी लगता है कि यह कहना सुरक्षित है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसमें कितना समय लगेगा...न्याय मिलेगा." 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान कम से कम 38 अमेरिकी मारे गए थे और वर्तमान में गाजा में बंधक बनाए गए लगभग 135 लोगों में आठ अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. इससे पहले गुरुवार को Jake sullivan ने इजरायली प्रधान मंत्री Benjamin Netanyahu और उनके युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की.