काहिरा:इजरायल हमास के साथ संघर्ष कर रहा है. इस कठिन समय में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दोस्ती निभाने की बात दोहराई है. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, अमेरिका इजराइल के साथ है. हमास द्वारा किए गए नरसंहार के मद्देनजर इजराइल में चल रही स्थिति को क्षेत्र के लिए एक कठिन और बहुत कठिन समय बताते हुए, ब्लिंकन ने काहिरा हवाई अड्डे पर प्रेस को अपनी टिप्पणी में कहा कि इजराइल को इन हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है.
और वह यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा कि हमास ऐसा दोबारा न करे. उन्होंने कहा कि हम यहां चार प्रमुख उद्देश्यों के साथ आए हैं. यह स्पष्ट करना कि अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है. इसके साथ ही संघर्ष को अन्य स्थानों पर फैलने से रोकना, अमेरिकी नागरिकों सहित बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने पर काम करना और गाजा में मौजूद मानवीय संकट का समाधान करना शामिल है.
हाल की यात्रा के दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत पर प्रकाश डालते हुए ब्लिंकन ने कहा, 'मैंने प्रधान मंत्री नेतन्याहू के साथ उन जरूरतों को समझने के लिए समय बिताया, जो इजरायल को यह सुनिश्चित करने के लिए हो सकती हैं कि वह प्रभावी ढंग से अपनी रक्षा कर सके. हमने पहले ही उस सहायता को देखा है. इस दिशा में बातचीत जारी रहेगी. इजराइल के पास अधिकार है. वास्तव में उसका दायित्व है. हमास के इन हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का कि ऐसा दोबारा न हो.'