दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त युद्ध अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचा अमेरिकी परमाणु जहाज - American ship USS Ronald Reagan

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले अमेरिकी जहाज यूएसएस रोनॉल्ड जो परमाणु हथियारों से लैस है दक्षिण कोरिया पहुंच गया है.

अमेरिकी जहाज यूएसएस रोनाल्ड रीगन
अमेरिकी जहाज यूएसएस रोनाल्ड रीगन

By

Published : Sep 23, 2022, 1:07 PM IST

बुसान: अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच ‘संयुक्त सैन्य अभ्यास’ से पहले परमाणु हथियार से लैस अमेरिकी जहाज यूएसएस रोनाल्ड रीगन शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के बुसान तट पर पहुंच गया. इस अभ्यास का लक्ष्य उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन करना है. संयुक्त अभ्यास में 2017 के बाद पहली बार अमेरिका के विमानवाहक जहाज को शामिल किया गया है, जब अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षणों के जवाब में तीन विमान वाहक जहाजों और रीगन को दक्षिण कोरिया के साथ नौसेना अभ्यास के लिए भेजा था.

उत्तर कोरिया के बड़े हथियारों के परीक्षण और दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका पर बढ़ते परमाणु खतरों के मद्देनजर इस साल ये सहयोगी देश बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करेंगे. दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा कि संयुक्त प्रशिक्षण से संगठन की सैन्य तत्परता में वृद्धि होगी और यह ‘कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं स्थिरता के लिए कोरिया-अमेरिका गठबंधन के संकल्प को दृढ़ करेगा.’

पढ़ें:जाने क्यों पीएम मोदी ने आधी रात को जयशंकर से पूछा था, जागे हो

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के तोक्यो में होने जा रहे अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगी, तब उत्तर कोरिया का खतरा उनकी बातचीत के एजेंडा में शामिल रहने की संभावना है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस महीने देश की संसद में कहा था कि वह परमाणु हथियार कभी नहीं छोड़ेंगे.

उत्तर कोरिया ने एक नया कानून भी पारित किया जो एक परमाणु शक्ति के रूप में उसकी स्थिति को सुनिश्चित करता है और देश या उसके नेतृत्व के खतरे में होने की स्थिति में परमाणु हथियारों के पहले उपयोग का अधिकार देता है. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए जो बाइडन प्रशासन के विशेष प्रतिनिधि सुंग किम ने बृहस्पतिवार को सियोल में दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम गुन के साथ मुलाकात की, जहां उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु सिद्धांत पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details