वॉशिंगटन:अमेरिकी सीनेट ने समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से जुड़ा एक द्विदलीय विधेयक मंगलवार को पारित कर दिया. यह कदम इस मुद्दे पर राष्ट्रीय राजनीति में आए बदलाव का संकेत देता है. इससे उन हजारों समलैंगिक जोड़ों को राहत मिली है, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 2015 के फैसले के बाद शादी की थी. इस फैसले के तहत देशभर में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता दी गई थी.
विधेयक को मंगलवार को 36 के मुकाबले 61 मतों से पारित कर दिया गया. रिपब्लिकन पार्टी के 12 सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया. सीनेट में बहुसंख्यक नेता चुक शुमर ने कहा कि यह विधेयक लंबे समय से लंबित था और वृहद समानता की ओर अमेरिका की मुश्किल, लेकिन अडिग राह का हिस्सा है.