वाशिंगटन : चीनी विदेश मंत्री वांग यी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां शुक्रवार को उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. चीन और अमेरिका के बीच खुली बातचीत को जारी रखने के लिहाज से चीनी विदेश मंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि मेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की इस मुलाकात से पहले दोनों देशों के बीच अधिकारी स्तर पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. गुरुवार को लंबे समय के बाद वाशिंगटन में अमेरिका और चीन के विदेश मंत्री स्तर पर बैठक हुई.
प्रेस बयान को जारी किये गये बयान के अनुसार, बैठक के दौरान अमेरिका-चीन संबंधों को जिम्मेदारी से संभालने और विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने पर केंद्रित थी. दोनों नेताओं ने मतभेद के क्षेत्रों को संबोधित करने के साथ-साथ सहयोग के संभावना पर भी बातच की.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने गुरुवार को वाशिंगटन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मेजबानी की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षिय बैठक में हिस्सा लिया. बयान में कहा गया कि इस बैठक हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री की बीजिंग यात्रा और उसके बाद शुरू हुए अधिकारियों के स्तर की बातचीत से शुरू हुए खुली बातचीत के माहौल को बनाये रखने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए.