दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात - एंटनी ब्लिंकन लॉयड ऑस्टिन जेलेंस्की मुलाकात

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में रूस के बढ़ते हमलों के बीच यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से भारी हथियारों की मांग कर रहा है.

US Secretary of State and Defence meets with President of Ukraine Volodymyr Zelensky
अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्री ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात

By

Published : Apr 25, 2022, 10:37 AM IST

कीव: रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद पहली बार अमेरिका के विदेश तथा रक्षा मंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन युद्धग्रस्त देश की यात्रा पर हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने यूक्रेन के एक टेलीवीजिन को दिए साक्षात्कार में इस मुलाकात की पुष्टि की.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में रूस के बढ़ते हमलों के बीच यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से भारी हथियारों की मांग कर रहा है. वहीं, रूसी सेना मारियुपोल के बंदरगाह से यूक्रेनी सैनिकों की अंतिम टुकड़ी को हटाने की कोशिश में लगी है. एरेस्टोविच ने साक्षात्कार में कहा, 'हां, वे राष्ट्रपति के साथ मुलाकात कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि आगे मदद के संबंध में सभी फैसले किए जाएंगे.' मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने कहा था कि वह अमेरिका से हथियारों और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में रूस ने तेज किए हमले: ब्रिटेन के पीएम ने जेलेंस्की से कहा, मैं करूंगा तुम्हारी मदद

उन्होंने कहा, 'आप आज हमारे पास खाली हाथ नहीं आ सकते और हम केवल किसी तरह के मामूली तोहफे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, हमें कुछ निश्चित चीजें और निश्चित हथियार चाहिए. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के करीब 60 दिन बाद वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों की युद्धग्रस्त देश की यह पहली यात्रा है. ब्लिंकन, पोलैंड की यात्रा के दौरान देश के विदेश मंत्री से मिलने के लिए मार्च में कुछ समय के लिए यूक्रेन आए थे. इससे पहले 19 फरवरी को अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और जेलेंस्की ने म्युनिख में मुलाकात की थी.
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details