वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन लगातार पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे सभी आतंकवादी समूहों को स्थायी रूप से नेस्तनाबूद करने के लिए कदम उठाने का आह्वान करता आया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (State Department spokesman Matthew Miller) ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका इस मुद्दे को पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष नियमित रूप से उठाएगा और आतंकवाद के साझा खतरों से लड़ने के लिए इस्लामाबाद के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.
उन्होंने कहा, 'हम लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे सभी आतंकवादी समूहों तथा उनके विभिन्न मुखौटा संगठनों को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए पाकिस्तान द्वारा उचित कदम उठाने के महत्व के बारे में लगातार बात कर रहे हैं.' मिलर ने कहा, 'हम पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष नियमित रूप से यह मुद्दा उठाएंगे और आतंकवाद के साझा खतरों से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे, जैसा कि हमने मार्च 2023 के सीटी संवाद के दौरान चर्चा की थी.'
मिलर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दौरान यहां भारत-अमेरिका द्वारा जारी संयुक्त बयान से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे. संयुक्त बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने अल-कायदा, आईएसआईएस/दाएश, लश्कर ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन सहित, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान दोहराया था.
दोनों नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की थी और 'पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया था कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए न किया जाए.' मिलर ने भारत में अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान को लेकर भारत की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.