वाशिंगटन डीसी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को बातचीत के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच चीनी नेता शी जिनपिंग की संभावित यात्रा से पहले संबंधों को सुचारू बनाने पर बात हुई. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बताया गया कि अमेरिका और चीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की संभवानाओं को तलाश रहे हैं.
इस मुलाकात के बारे में शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि मुलाकात के दौरान बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन दोनों को रिश्ते में प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से मैनेज करने और बातचीत के सभी रास्ते खुले रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और चीन को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
बता दें कि यूक्रेन और इजरायल में जारी संघर्ष के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ जो बाइडेन की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. अमेरिका और चीन बीते कुछ सालों में अपने रिश्तों के सबसे अधिक तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं.