दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US President Election: जो बाइडेन फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में होंगे शामिल - us presidential election

राष्ट्रपति जो बाइडेन कहा है कि वह फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होंगे. हालांकि, इसके संकेत उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पहले ही दे दिए थे.

Biden Second Term
राष्ट्रपति जो बाइडेन

By

Published : Apr 16, 2023, 7:47 AM IST

डबलिन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह फिर से राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे. आयरिश राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रसारक आरटीई ने यह जानकारी दी. शुक्रवार आधी रात को आयरलैंड से रवाना होने से पहले बाइडेन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और जल्द ही एक औपचारिक अभियान की घोषणा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बुधवार को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर डबलिन पहुंचे.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बाइडेन ने अपने आयरिश समकक्ष माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात की और आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर के साथ बातचीत की. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एक रिपब्लिकन, जो 2020 के चुनाव में बाइडेन से हार गए थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया, ने 2024 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की.

जो बाइडेन ने वाशिंगटन में एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिये थे. एनबीसी के 'टुडे' शो को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मन की बात की. अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बाइडेन में इंटरव्यू में कहा कि वह चाहते हैं कि वह एक और बार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार बने. उन्होंने कहा कि मेरी योजना है कि मैं चुनाव में दावेदरी पेश करुं. उन्होंने कहा कि लेकिन इसकी घोषणा अभी नहीं कर सकते है.

ये भी पढ़ें-Biden Second Term : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन दूसरे कार्यकाल के लिए पेश कर सकते हैं दावेदारी!

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बाइडेन अगर चुनाव जीतते हैं तो 86 वर्ष की उम्र में अपना दूसरा कार्यकाल खत्म करेंगे. उनका यह कार्यकाल 2024 में खत्म होगा. और इस समय बाइडेन की उम्र 80 वर्ष है. बाइडेन ने टीवी कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कमला हैरिस उनके साथ ही रहेंगी. बाइडेन ने कहा कि उन्हें कमला का पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त है. दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें कि जो बाइडेन अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी से आते हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details