Something Dangerous In America: जो बाइडेन का बड़ा बयान- अमेरिका में कुछ खतरनाक हो रहा है - अमेरिका में अगले साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका में अगले साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इसी वजह से पूरे अमेरिका में अभी से माहौल गरमा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डॉनल्ड ट्रंप को लेकर कहा कि अमेरिका में कुछ खतरनाक हो रहा है.
वॉशिंग्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर बेहद गंभीर आरोप लागाए हैं. बाइडेन ने अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप की वापसी को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है और कहा कि अमेरिका में कुछ खतरनाक हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो रहा है.
जो बाइडेन ने आगे कहा कि लोकतंत्र तब मर जाता है जब लोग चुप रहते है और खड़े नहीं होते. बाइडेन ने मतदाताओं से अपील की है कि वह लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखें. अमेरिका में अगले साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डॉनल्ड ट्रंप की दावेदारी लगातार बढ़ रही है और माना जा रहा है कि बाइडेन का ताजा बयान भी उसी के संदर्भ में दिया गया है.
दरअसल, बाइडेन ने गुरुवार को एरिजोना में अपने भाषण के दौरान कहा कि 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) एक चरमपंथी आंदोलन है जो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रहा है. हम सभी को याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र को बंदूक की नोंक पर नहीं रखना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज की रिपब्लिकन पार्टी (MAGA) रिपब्लिकन चरमपंथियों के द्वारा संचालित है. बाइडेन ने ट्रंप के राजनीतिक आंदोलन के लिए संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए कहा कि उनका चरम एजेंडा यदि लागू किया गया तो अमेरिकी लोकतंत्र की संस्थाओं को मौलिक रूप से बदल देगा.
बाइडेन के मुताबिक, ट्रंप राष्ट्रपति पद पर वापस इसलिए आना चाहते हैं ताकि वह प्रतिशोध ले सकें, बाइडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति निजी तौर पर ताकतवर बनने के ज्यादा इच्छुक हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों में उनका विश्वास नहीं है.