दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम मोदी की मां के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक जताया - Biden condoles PM Modis mothers death

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

US President Joe Biden condoles the death of PM Modi's mother (file photo)
पीएम मोदी की मां के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक जताया(फाइल फोटो)

By

Published : Dec 31, 2022, 12:03 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 99 वर्ष की थी. प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के श्मशान घाट में उनकी चिता को मुखाग्नि दी थी.

बाइडेन ने ट्वीट किया, 'मैं और जिल बाइडेन (प्रथम महिला डा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.' उन्होंने शुक्रवार की रात लिखा, 'शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनायें प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ है.' अमेरिका की कई अन्य हस्तियों और संगठनों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक जताया.

यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर हमारी गहरी संवेदनाएं.' यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपकी प्यारी मां के निधन पर हार्दिक संवेदनायें. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे.'

लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मेटी मिलबेन ने ट्वीट किया, 'आपकी मां की महान विरासत अब आपके और भारत तथा दुनिया के हर उस व्यक्ति के जरिये आगे बढ़ेगी, जिनके दिलों को आप छूते हैं. आपके और आपके परिवार के लिये मेरी संवेदनायें.' जिन अन्य लोगों ने हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया उनमें जापान, इजराइल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के प्रधानमंत्री शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सीरिया में 'आतंकवादियों' ने 10 तेल श्रमिकों की हत्या की: रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले दुनिया के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, पड़ोसी देश नेपाल के पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. उधर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे, नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव और भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन जैसे राजनयिकों ने भी शोक व्यक्त किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details