दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर बाइडेन बोले-14 अमेरिकियों की हुई मौत, इजरायल को देंगे हर संभव मदद - Israel Hamas Conflict

इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिकी नागरिकों की मौतें भी हुई हैं. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि हम संकट के समय में इजरायल के साथ हैं. हम इजरायल को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. पढ़ें पूरी खबर....(israel hamas war, joe biden press conference on israel hamas war, Israel Hamas Conflict)

joe biden press conference on israel hamas war
इजरायल हमास युद्ध पर जो बिडेन प्रेस कॉन्फ्रेंस

By ANI

Published : Oct 11, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:08 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमास युद्ध की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में अभी तक 14 अमेरिकियों की मौत की खबर सामने आई है. बाइडेन ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इसके लिए अमेरिका हर संभव प्रयास कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इजरायल हमास युद्ध में अभी तक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध को लेकर तमाम देशों ने प्रतिक्रिया की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रेस कॉफ्रेस कर इजरायल को पूर्ण समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल यहूदियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. यहूदी समाज के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम हर समय इजरायल के साथ हैं. इजरायल को हर संभव मदद देने की भी बाइडेन ने बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस युद्ध में युवाओं का नरसंहार किया जा रहा है. दुनिया के तमाम देश संकट की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़े हैं.

हमास को भुगतना होगा अंजाम
सख्त तेवर अपनाते हुए बाइडेन ने कहा कि हमास को इस अपराध के लिए कभी भी माफी नहीं मिलेगी. वह इसका अंजाम भुगतेगा. उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने महिलाओं से जबरदस्ती की और उनको खूब प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा कि मैंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है. हमारी प्रतिक्रिया अभी और तेज होगी. बाइडेन ने कहा कि हम युद्ध के नियमों का पालन करते हुए काम करेंगे.

पढ़ें:America On Hamas Attack: बाइडन ने जताई संभावना, हमास ने अमेरिकियों को बनाया बंधक

किसी भी तरह की नहीं होने देंगे कमी
जो बाइडेन ने कहा कि हमारी सेना सैन्य सामान के साथ तैयार है. इजरायली सेना के इशारे पर हमारी टीम वहां पहुंच जाएगी. हम इजरायल को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे. हमने अपने लड़ाकू विमानों को तैयार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूरा अमेरिकी इजरायल की रक्षा के लिए तत्पर है. बाइडेन ने कहा कि हम सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ हैं.

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details