वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमास युद्ध की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में अभी तक 14 अमेरिकियों की मौत की खबर सामने आई है. बाइडेन ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इसके लिए अमेरिका हर संभव प्रयास कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इजरायल हमास युद्ध में अभी तक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध को लेकर तमाम देशों ने प्रतिक्रिया की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रेस कॉफ्रेस कर इजरायल को पूर्ण समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल यहूदियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. यहूदी समाज के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाशत नहीं किया जाएगा. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि हम हर समय इजरायल के साथ हैं. इजरायल को हर संभव मदद देने की भी बाइडेन ने बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस युद्ध में युवाओं का नरसंहार किया जा रहा है. दुनिया के तमाम देश संकट की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़े हैं.