कीव (यूक्रेन): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने के लिए एक अघोषित यात्रा की. माना जा रहा है कि यह यात्रा दोनों देशों की एकजुटता की ओर एक इशारा है. राष्ट्रपति जो बाइडन की यह यात्रा रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने की पहली सालगिरह से कुछ दिन पहले हुई है.
मरिंस्की पैलेस में ज़ेलेंस्की के साथ बैठक में बाइडन ने अमेरिकी सहायता में अतिरिक्त आधा बिलियन डॉलर की घोषणा करने और यूक्रेन को अमेरिकी और संबद्ध समर्थन को आश्वस्त करने के लिए संघर्ष जारी रहने पर टिप्पणी की है. बाइडन ने कहा कि एक साल बाद भी कीव खड़ा है और यूक्रेन खड़ा है, लोकतंत्र खड़ा है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले के साल से संघर्ष जारी है और यूक्रेन जहां रूस से हार मानने को तैयार नहीं, वहीं रूस पीछे हटने के इशारे भी नहीं दे रहा है.
लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस यूक्रेन यात्रा के बाद कौन से परिदृश्य सामने आएंगे, यह देखने वाली बात होगी. खास बात यह है कि जो बाइडन की यह यात्रा एक सरप्राइज यात्रा है, क्योंकि इसके बारे पहले किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी. यात्रा के दौरान जो बाइडन की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन की इस युद्ध में नए सिरे से मदद की जाएगी.
पढ़ें:Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोप सर्दी से नहीं जमा, लेकिन अप्रत्याशित स्थानों पर पैदा हुआ ऊर्जा संकट
जो बाइडन ने इस बात पर जोर देकर कहा कि अमेरिका हर परिस्थिति में यूक्रेन के साथ खड़ा है और हर मुमकिन सहायता देने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बाइडन के इस ऐलान पर खुशी जाहिर की है और यह भी कहा कि यूक्रेन के लिए अमेरिका का पूरा समर्थन है. व्हाइट हाउस की ओर से इस बारे में विस्तृत बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को तरह से और किस स्तर पर मदद दी जाएगी.