दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुतिन पर निशाना साधते-साधते बाइडेन की फिसली जुबान, कहा- 'इराक में युद्ध हार रहा रूस' - Putin losing war in Iraq

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मौखिक चूक हो गई. उन्होंने ऐसी बात कह दी, जिसकी वजह से बाइडेन पर सुर्खियों में आ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 9:51 AM IST

वाशिंगटन डीसी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते-साधते बोल बैठे कि रूस अब 'इराक' में युद्ध हार रहा है. दरअसल, बाइडेन कहना चाहते थे कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध हार रहे हैं, लेकिन उन्होंने यूक्रेन की जगह इराक का नाम ले लिया. बाइडेन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "व्लादिमीर पुतिन 'स्पष्ट रूप से इराक में युद्ध' हार रहे हैं. वह अपने घर में युद्ध हार रहे हैं. और वह दुनिया भर में एक तरह से अछूत बन गए हैं. यह सिर्फ नाटो नहीं है; यह सिर्फ यूरोपीय संघ नहीं है. यह जापान है. आप जानते हैं, ये 40 राष्ट्र हैं."

हाल ही में, अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूक्रेन के लिए उसकी महत्वपूर्ण सुरक्षा और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक के अतिरिक्त सुरक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है. सुरक्षा पैकेज में रूस के साथ चल रहे संघर्ष में यूक्रेन के जवाबी आक्रामक अभियानों में सहायता करने और अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने की महत्वपूर्ण क्षमताएं शामिल हैं. यूक्रेन पर रूसी हमलों के बाद से, अमेरिका ने मॉस्को के सभी कृत्यों की निंदा की है और यूक्रेन तथा उसके लोगों के प्रति दृढ़ समर्थन दिखाया है.

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के आधुनिकीकरण और पुनरोद्धार को सक्षम बनाने के लिए निजी क्षेत्र के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पर भी ध्यान दिया था. सीएनएन ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोरस्क के मध्य में भीड़भाड़ वाले स्थान पर रूसी मिसाइल ने हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पढ़ें :वैगनर चीफ प्रिगोझिन बेलारूस में हैं: राष्ट्रपति लुकाशेंको

डोनेट्स्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख पावलो किरिलेंको के अनुसार, हमला मंगलवार को स्थानीय समय लगभग शाम 7:30 बजे हुआ था. उन्होंने कहा, "हम अब शहर में घायलों और संभवतः मृतकों की संख्या का आकलन कर रहे हैं. यह शहर का केंद्र है और यहां अधिकांश रेस्तरां, कैफे आदि मौजूद हैं जहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details