दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने लिज ट्रस से की बात, ब्रिटेन की नई पीएम बनने पर दी बधाई - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) से फोन पर बात की. उन्होंने लिज को प्रधानमंत्री (Britain Prime Minister) बनने की बधाई की और दोनों ही नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधो की पुष्टि की. इस मामले को लेकर अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा एक बयान भी जारी किया गया है. इस बयान में बताया गया है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जाहिर की गई है.

लिज ट्रस
लिज ट्रस

By

Published : Sep 7, 2022, 11:44 AM IST

वाशिंगटन: ब्रिटेन में लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) जो बाइडेन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की. बाइडेन (Joe Biden) ने फोन पर लिज़ ट्रस को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री (Britain Prime Minister) बनने की बधाई दी. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई है. अमेरिकी व्हाइट हाउस (White House) की ओर से बताया गया है कि नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की. व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि "दोनों नेताओं ने हमारे देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की और उन संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जाहिर की."

बयान में यह भी कहा गया कि बाइडेन और ट्रस ने फोन पर वैश्विक चुनौतियों पर निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का समाधान ढूंढना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना और स्थायी, सुरक्षित तथा किफायती ऊर्जा संसाधन सुनिश्चित करना शामिल है. व्हाइट हाउस ने कहा कि "उन्होंने बेलफास्ट/गुड फ्राइडे समझौते से होने वाले फायदे के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता और उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में बनी सहमति तक पहुंचने के महत्व पर भी चर्चा की."

पढ़ें:महत्वपूर्ण समय में ब्रिटेन की जिम्मेदारी लेते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं: ट्रस

गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस (Liz Truss UK PM) को बीते मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. इसके साथ ही लिज ट्रस देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं और उनके सामने देश में बढ़ते ऊर्जा संकट तथा बढ़ती कीमतों से निपटने की चुनौती है. वह 96 वर्षीय ब्रिटेन की महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर गईं थीं.

इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महारानी के साथ मुलाकात में औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा. ट्रस महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में देश की 15वीं प्रधानमंत्री हैं. पहले प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल साल 1952 में बने थे. ब्रिटेन के शाही परिवार द्वारा बहुमत प्राप्त दल के नेता को आमंत्रित करने की संवैधानिक प्रक्रिया लंदन के बकिंघम पैलेस में होती रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details