वाशिंगटन: ब्रिटेन में लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) जो बाइडेन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की. बाइडेन (Joe Biden) ने फोन पर लिज़ ट्रस को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री (Britain Prime Minister) बनने की बधाई दी. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई है. अमेरिकी व्हाइट हाउस (White House) की ओर से बताया गया है कि नेताओं ने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की. व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि "दोनों नेताओं ने हमारे देशों के बीच विशेष संबंधों की पुष्टि की और उन संबंधों को और गहरा करने की इच्छा जाहिर की."
बयान में यह भी कहा गया कि बाइडेन और ट्रस ने फोन पर वैश्विक चुनौतियों पर निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की, जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, चीन द्वारा पेश की गई चुनौतियों का समाधान ढूंढना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना और स्थायी, सुरक्षित तथा किफायती ऊर्जा संसाधन सुनिश्चित करना शामिल है. व्हाइट हाउस ने कहा कि "उन्होंने बेलफास्ट/गुड फ्राइडे समझौते से होने वाले फायदे के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता और उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत में बनी सहमति तक पहुंचने के महत्व पर भी चर्चा की."
पढ़ें:महत्वपूर्ण समय में ब्रिटेन की जिम्मेदारी लेते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं: ट्रस