दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने की जापान के प्रधानमंत्री किशिदा की 'सफल' भारत यात्रा की सराहना - जापान के प्रधानमंत्री किशिदा

जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ गोलगप्पे का भी मजा लिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ.

Etv Bharat Japanese PM Kishida successful visit to India
Etv Bharat जापान के प्रधानमंत्री किशिदा की भारत यात्रा

By

Published : Mar 28, 2023, 9:05 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बातचीत में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हालिया 'सफल' यात्रा की सराहना की जहां उन्होंने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की पुष्टि की. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान 'स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत' के लिए अपनी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना का खुलासा किया और यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता को लेकर रूस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे शांति की रक्षा के लिए एक बुनियादी चुनौती पैदा हो गई है.

व्हाइट हाउस ने कहा कि सोमवार को सुलिवन ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के महासचिव अकीबा ताकेओ के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल और अमेरिका-जापान द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान-कोरिया गणराज्य के संबंधों में हालिया सफलता का स्वागत किया और प्रधानमंत्री किशिदा की हाल की कीव यात्रा को लेकर मजबूत समर्थन व्यक्त किया.

व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रूस के 'क्रूर और अवैध आक्रमण' से अपनी रक्षा कर रहे यूक्रेन का समर्थन जारी रखने के महत्व को दोहराया. बता दें, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा अपने भारत दौरे के बाद अचानक यूक्रेन के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. यूक्रेन पर रुस के हमले के बाद जापानी प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा थी. किशिदा इस साल मई में होने वाली जी-7 की अध्यक्षता करने वाले हैं.

पढ़ें:जापान के पीएम किशिदा ने मोदी के साथ खाये गोलगप्पे, देखें वीडियो

अपनी भारत यात्रा के दौरान किशिदा ने कई व्यापारिक समझौते भी किए. इससे दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत होंगे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details